IND vs SA: 7 गेंद में 3 विकेट, कुलदीप यादव के वार का दक्षिण अफ्रीकी टीम हुई बुरी तरह से शिकार…मचा हाहाकार!

India vs South Africa Delhi 3rd ODI: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को दिल्ली वनडे में एक-एक रन के लिए तरसा दिया. दक्षिण अफ्रीका की टीम 99 रन पर ढेर हो गई. यह भारत के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर है. कुलदीप यादव ने 7 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई!

Photo courtesy: Navbharat Times

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान को निराश नहीं किया. उन्होंने इतनी कसी हुई गेंदबाजी की कि दक्षिण अफ्रीका की टीम का दम 100 रन तक पहुंचने में ही निकल गया. अफ्रीकी टीम 99 रन पर ऑल आउट हो गई. यह भारत के खिलाफ वनडे में उसका सबसे कम स्कोर है. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 117 रन था, जो उसने 1999 में नैरोबी में बनाया था.दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों ने चौतरफा वार किया।

शार्दुल ठाकुर और आवेश खान को छोड़कर भारत के चार गेंदबाजों के खाते में विकेट आए. दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में समेटने में सबसे बड़ा रोल चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का रहा. उन्होंने महज 7 गेंद में दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान उन्होंने लगातार दो गेंद में दो विकेट लिए. कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के 26वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्योर्न फोर्टूइन को एलबीडब्ल्यू आउट किया और इसके बाद बल्लेबाजी के लिए एनरिक नॉर्खिया को अपनी गुगली पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस विकेट के साथ ही वो हैट्रिक की दहलीज पर पहुंच गए थे. हालांकि, लुंगी एनगिडी ने कुलदीप के हैट्रिक के अरमान पूरे नहीं होने दिए. लेकिन, तब तक कुलदीप अपना काम कर चुके थे।

 

इससे पहले, कुलदीप रांची और लखनऊ वनडे में 1-1 विकेट ही ले पाए थे. उन्होंने दिल्ली में 4 विकेट लेकर इसकी कसर पूरी कर दी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली वनडे में 4 विकेट लेने से पहले कुलदीप ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक ली थी।

कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके :

कुलदीप ने अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मार्को यानसेन को आवेश खान के हाथों कैच आउट करा दक्षिण अफ्रीका की पारी को 99 रन पर खत्म कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के आखिरी 6 विकेट 33 रन के भीतर गिरे और इसमें से 4 कुलदीप के खाते में आए. कुलदीप ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर कुल 4 विकेट झटके. उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में यह कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 पारी में 16.16 की औसत से कुल 24 विकेट लिए हैं. वो इस टीम के खिलाफ 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

 

 

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *