Jhalak Dikhhla Jaa 10: ‘झलक दिखला जा’ में नहीं चला शिल्पा शिंदे का जादू, शो से हुईं बाहर…

“शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) का शो से बाहर होने का फैसला दर्शकों और जजों के वोट के आधार पर किया गया था. दरअसल बीती रात के एपिसोड में शिल्पा शिंदे शामिल नहीं थीं।”

Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ की शुरुआत 3 सितंबर से हुई. शो के शुरुआत से लेकर अब तक सभी कंटेस्टेंट ने अपनी एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दिखाई. इस डांस रियलिटी शो ने 5 साल बाद वापसी की है. शो लेकर दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं अब शो में एलिमिनेशन होने शुरू हो चुके हैं. शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं।

शिल्पा शिंदे का शो से बाहर होने का फैसला दर्शकों और जजों के वोट के आधार पर किया गया था. दरअसल बीती रात के एपिसोड में शिल्पा शिंदे शामिल नहीं थीं. शो को होस्ट मनीष पॉल ने शिल्पा को छोड़ और भी कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस के बाद कहा कि सारे परफॉर्मेंस हो चुके हैं, लेकिन अब शो की मुश्किल घड़ी आने वाली है।

मनीष पॉल ने बताया कि ये मुश्किल पल एलिमिनेशन राउंड का है. उन्होंने शो के जज से बॉटम 2 में आखिर जोड़ियों के नाम बताने को कहा. मनीष पॉल की बात सुनने के बाद करण जौहर ने कहा कि पारस कलनावत और उनकी कोरियोग्राफर श्वेता, शिल्पा शिंदे और उनके कोरियोग्रफर निश्छल आज बॉटम 2 में हैं।

Photo Courtesy: Hindi Rush & Internet

शिल्पा शिंदे को लेकर बताया जा रहा है कि वो अपनी तबियत खराब होने की वजह से शो में परफॉर्म नहीं कर पाई थीं. इसी के साथ ही करण जौहर ने कहा कि वो शो में शिल्पा को बहुत मिस करेंगे।

इसके बाद करण जौहर ने शिल्पा शिंदे के शो में ना होने की वजह से निश्छल को स्टेज पर बुलाया. करण के कहने के बाद श्वेता, पारस और निश्छल तीनों ही स्टेज पर पहुंचे. करण ने कहा कि वोटों के हिसाब से और जजों के आधार पर हमारा और जनता का हो फैसला है वो ये है कि शिल्पा इस शो को छोड़कर जा रही हैं. वहीं करण जौहर निश्छल से माफ़ी मांगते हुए कहा कि वो ये मैसेज प्लीज शिल्पा को दे।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *