दोस्तों हमारे देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी और उनके परिवार के कई सारे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दे अंबानी परिवार में नीता अंबानी न केवल मुकेश अंबानी की पत्नी के रूप में जानी जाती हैं बल्कि वो रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं। इतना ही नहीं नीता अंबानी अपने फैशन सेंस और महंगे शौक के लिए बहुत फेमस हैं। लेकिन क्या आपको पता है मुकेश अंबानी से शादी से पहले नीता अंबानी एक स्कूल में पढ़ाती थीं।जी हाँ वैसे आपके मन ये ख्याल जरूर आ रहा होगा कि आखिर इन लोगों की शादी हुई कैसे? चलिए आपको डिटेल में बताते है।
मुकेश अंबानी ने रखा था शादी के लिए प्रस्ताव :
आपकी जानकारी के लिए बता दे एक इंटरव्यू के दौरान नीता अंबानी को प्रपोज करने के सवाल पर मुकेश अंबानी ने बताया कि वो दोनों एक बार कार में कहीं जा रहे थे और उसी दौरान उन्होंने नीता जी से पूछा- ‘क्या मुझसे शादी करोगी? और उन्होंने रेड सिग्नल पर कार रोक दी। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने जब नीता से कहा, जब तक आप जवाब नहीं देगी तब तक मैं इस गाड़ी को आगे नही बढ़ाऊंगा। इसके कुछ देर बाद नीता ने हां बोला और उसके बाद उन्होंने कार को आगे बढ़ाया। लेकिन इसके बाद में नीता ने पूछा कि अगर उन्होंने नहीं कहा होता, तो क्या वो उन्हें कार से उतार देते?’ तब उन्होंने ने कहा, ‘नहीं, मैं ऐसा कभी भी नहीं करता और मैं तुम्हें घर पर छोड़ देता। आज मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के एक नहीं तीन बच्चे हैं आकाश, अनंत और ईशा।
नीता अंबानी ने शादी के बाद भी कई सालों तक बच्चों की परवरिश की। लेकिन वो मुकेश अंबानी के हर फैसले में उनके साथ थी। कई सारे लोगों के लिए ये विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि इतने बड़े औद्योगिक घराने की बहू होने के बावजूद मुकेश अंबानी ने एक टीचर से शादी की.