OTT पर रिलीज के लिए अटकीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कई फिल्में, जानिए क्या बोले नवाज…

बीते कुछ सालों में कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए OTT प्लेटफॉर्म बेहतरीन जरिया बनकर उभरे हैं। कम ही समय ने OTT लोगों की स्ट्रीमिंग हैबिट का हिस्सा बन गई। इसके कारण बड़े पर्दे के खत्म होने की चर्चा होने लगी।

हालांकि, अब 2022 में अचानक से पासा पलट गया है। OTT मालिक सीधा OTT पर रिलीज करने वाली फिल्में खरीदने से बच रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्में प्रभावित हुई हैं। अब उन्होंने इसपर अपना बयान दिया है।

मेरा काम है ऐक्टिंग करना- नवाज

OTT पर सीधा रिलीज के लिए फिल्में खरीदने से मना करने के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कई फिल्में प्रभावित हुई हैं। नवाजुद्दीन की ‘अद्भुत’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘बोलें चूड़ियां’ और ‘नूरानी चेहरा’ जैसी फिल्में OTT पर रिलीज के लिए लटक गई हैं। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इसपर नवाज ने बयान दिया है, “ईमानदारी से कहूं तो फिल्म पूरी करने के बाद मैं उसका ट्रैक नहीं रखता। मेरा काम है ऐक्टिंग करना, उसके आगे मैं कुछ नहीं जानता।”

बड़े पर्दे और OTT दोनों के लिए बराबर उत्साहित होते हैं नवाज-

नवाज ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्म कहां देखी जा रही है। उन्होंने कहा, “चाहे मेरी फिल्में बड़े पर्दे पर देखी जाए या फिर घर में, मैं दोनों के लिए बराबर उत्साहित होता हूं। मेरे दिमाग में दोनों में कोई भेद नहीं हैं।” नवाज ने तुलना की कि सैक्रेड गेम के किरदार को भरपूर प्यार मिला जबकि ‘द माउंटेन मैन’ जैसी फिल्म इतनी मेहनत के बाद भी नहीं देखी गई।

About शिवांकित तिवारी "शिवा"

शौक से कवि,लेखक, विचारक, मुसाफ़िर पेशे से चिकित्सक! शून्य से आरंभ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *