Salman Khan Health Update: ‘बिग बॉस 16’ में बॉलीवुड के फेमस स्टार सलमान खान की वापसी हो चुकी है। बीते एपिसोड में सलमान ने आते ही शो में धमाल मचा दिया है। बीते दिनों डेंगू होने की वजह सलमान शो की शूटिंग नहीं कर पाए थे। यही वजह थी कि उस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में करण जौहर नजर आए थे। करण जौहर जब शो में बतौर होस्ट बनकर आए तो उन्होंने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई थी। इतना ही नहीं करण ने प्यार में डूब कपल को भी डांस परफॉर्म करने को कहा था, लेकिन करण उस दौरान काफी एग्रेसिव अंदाज में शो होस्ट करते नजर आए थे।
‘बिग बॉस 16’ में बॉलीवुड के फेमस स्टार सलमान खान की वापसी हो चुकी है। शो में सलमान की एंट्री फिर से हो चुकी है तो फैंस भी काफी खुश हैं, लेकिन बता दें कि सलमान अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं।
कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास –
शो में सलमान की एंट्री फिर से हो चुकी है तो फैंस भी काफी खुश हैं, लेकिन बता दें कि सलमान अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। सलमान ने आते ही सारी लापरवाहियों का कंटेस्टेंट्स लिया। शो में आते ही सलमान ने गौतम विज को कैप्टन बनने का ऐसा चांस दिया कि घर में हंगामा हो गया। आने वाले एपिसोड में आप साजिद खान और गौतम विज के बीच जबरदस्त विवाद देख सकते है।
डेंगू से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं सलमान –
शो में सलमान खान ने बातचीत करते हुए अंकित से कहा कि आपको यहां कोई जबरदस्ती नहीं लाया है, आप खुद शो में आए हैं। अंकित ने कहा कि वह अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स समझते हैं। ये बात चल ही रही थी कि अचानक सलमान ने इसी बीच अपनी सेहत के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने अभी डेंगू से पूरी तरह रिकवर भी नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह इस शो पर मौजदू हैं, क्योंकि यह उनकी प्रोफेशनल जिम्मेदारी है।