T-20 World Cup : जानिये दोनों सेमीफाइनल मैच और टीमों के बारे में

T-20 World Cup 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। मेलबर्न में खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 186/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 115 पर ही सिमट गया।इस मैच के परिणाम के साथ ही सेमीफाइनल की स्थिति भी स्पष्ट हो गई।इस बीच सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के सफर पर एक नजर डालते हैं।

Image Courtesy: Internet

जानिये दोनों सेमी फाइनल्स की डेट-

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 09 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम का सामना भारत से होगा। यह मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाना तय है। इस विश्व कप का खिताबी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने ग्रुप-1 से किया क्वालीफाई-

ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड ने शीर्ष स्थान हासिल किया। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की जबकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली। इसके अलावा न्यूजीलैंड का एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा।दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अफगानिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के विरुद्ध जीत दर्ज की जबकि उन्हें आयरलैंड के खिलाफ हार मिली। इसके अलावा इंग्लिश टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका।

भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप-2 से बनाई जगह-

ग्रुप-2 में भारत ने शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सुपर-12 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को हराया जबकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।दूसरी तरफ पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की। इसके अलावा पाकिस्तान को भारत और जिम्बाबे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

ये बल्लेबाज कर सकते हैं सेमीफाइनल में कमाल-

मौजूदा टी-20 विश्व कप में भारत के विराट कोहली फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पांच मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बना लिए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अब तक 193.96 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं।न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और पाकिस्तान के शान मसूद (134 रन) का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। बता दें फिलिप्स ग्रुप स्टेज में शतक लगा चुके हैं।इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स पर भी सबकी नजरें रहेंगी।

Image Courtesy:Internet

जानिए कौन कर सकता है गेंदबाजी में कमाल-

इंग्लैंड के सैम कर्रन, भारत के अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के शादाब खान अब तक 10-10 विकेट ले चुके हैं।तेज गति के गेंदबाज मार्क वुड ने भी सफलता हासिल की है। उन्होंने चार मैचों में 12.00 की औसत से नौ विकेट ले लिए हैं।कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर ने अब तक 6.43 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट ले लिए हैं।वहीं भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट पर भी सबकी नजरें रहेंगी।

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *