T-20 World Cup : सेमी फाइनल की रेस से हुआ अफ्रीका बाहर,नीदरलैंड से मिली हार

टी-20 विश्व कप 2022 के 40वें मैच में नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।नीदरलैंड ने पहले खेलते हुए कॉलिन एकरमैन (41* ) की मदद से 158/4 का स्कोर बनाया।जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 145/8 का स्कोर ही बना सकी।मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

Image Courtesy : Internet

जानिये कितना interesting रहा मैच –    नीदरलैंड ने मैक्स ओडोड और स्टीफन मायबर्ग की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए टॉम कूपर ने 35 रन बनाए जबकि आखिरी ओवरों एकरमैन ने उम्दा पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 39 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद भी टीम ने नियमित अंतराल में विकेट खोए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

सबसे कामयाब और किफ़ायती नोर्खिया का स्पेल –  तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 10 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने बास डी लीडे के रूप में अपना इकलौता विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 14 डॉट गेंदे फेंकी।यह मौजूदा टी-20 विश्व कप में सुपर-12 में किसी भी गेंदबाज का सबसे किफायती स्पेल हो गया है।उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते ही एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही विपक्षी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

Image Courtesy: Internet

एकरमैन बने ‘Player Of The Match’ – कॉलिन एकरमैन ने अंतिम ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।एकरमैन ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के चलते ही नीदरलैंड ने आखिरी दो ओवरों में 31 रन जोड़े। एकरमैन के अब 22 मैचों में 465 रन हो गए हैं।

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *