ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आयोजित हो रहे T20 World Cup 2022 के 42वें मुकाबले में रविवार को दिन के तीसरे मुकाबले में भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी।सुपर-12 में ग्रुप-2 से भारत छह अंक और शीर्ष स्थान के साथ सेमीफाइनल के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार है। एक और जीत उसका स्थान पक्का कर देगी।जिम्बाब्वे की अंतिम चार में जगह बनाने की उम्मीद न के बराबर है।आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें।
ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ आंकड़ों की जानकारी-
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच सात बार आमना-सामना हुआ है।भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि जिम्बाब्वे दो मैच जीतने में कामयाब रहा।इस मुकाबले की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, फिर भी उसे जिम्बाब्वे से संभलकर खेलना होगा।सिकंदर रजा के रूप में विरोधियों के पास एक घातक हथियार है, पाकिस्तान के खिलाफ भी इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन ही निर्णायक साबित हुआ था।
भारतीय टीम इस समय शानदार स्थिति में –
भारत ने सुपर-12 में खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा।बल्लेबाजी में टीम काफी मजबूत है और गेंदबाज भी लय में आ चुके हैं, फील्डिंग में सुधार की जरूरत है।
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शानदार लय में हैं और टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं।
संभावित एकादश: राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), कोहली, सूर्यकुमार, पांड्या, कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अश्विन, भुवनेश्वर, शमी, अर्शदीप।
पाकिस्तान को हरा कर ज़िम्बाब्वे है बेहतर स्थिति में –
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में कई बार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन निरंतरता के अभाव में टीम पिछड़ गई।सुपर-12 में टीम ने चार में से दो मैच हारे और केवल एक जीता। एक मैच बारिश से धुल गया।करीबी मुकाबले में पाकिस्तान को हराना इस विश्व कप में उसकी बड़ी उपलब्धि रही।
संभावित एकादश: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग इर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
ये प्लेयर्स कर सकते हैं कमाल –
कोहली ने पिछले 9 मैचों में 139.20 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं।सूर्यकुमार ने पिछले 10 मैचों में 185.98 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं।अर्शदीप सिंह ने पिछले 6 मैचों में 9.42 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।सिकंदर इस समय शानदार फॉर्म में हैं, पिछले 10 मैचों में उन्होंने 312 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं।मुजरबानी ने पिछले 7 मैचों में 6.77 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।
आपकी बेस्ट ड्रीम इलेवन –
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक।बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, वेस्ले मधेवेरे।ऑलराउंडर्स:सिकंदर रजा(उपकप्तान), सीन विलियम्स।गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, ल्यूक जोंगवे, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजरबानी।भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 06 नवंबर (रविवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।