T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया vs अफ़ग़ानिस्तान मैच; रखें ये ड्रीम इलेवन, देखिए प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

टी-20 विश्व कप 2022 के 38वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने रहेंगी। गत विजेता कंगारूओं को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि कमजोर नेट रन रेट के कारण टीम को अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

Image Courtesy : Internet

पिछली विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम –

ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को लेकर किसी ने कल्पना नहीं की थी उसे सेमीफाइनल तक में पहुंचने के लिए ऐसे संघर्ष करना होगा। टीम ने सुपर-12 में अब तक खेले चार में से दो मैच जीते हैं और एक मैच में उसे हार मिली है। एक मैच बारिश के कारण धुल गया था।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।

Image Courtesy: Internet

बरसात के कारण धुल गए अफगानिस्तान के दो मैच –

अफगानिस्तान टीम टूर्नामेंट में दुर्भाग्यशाली रही। उसके दो मैच (न्यूजीलैंड और आयरलैंड) बारिश के चलते धुल गए और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब अपने अंतिम मैच में टीम दमदार प्रदर्शन कर इस विश्व कप से सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी। संभावित एकादश: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में होंगे आमने-सामने पहली बार ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान –

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है। इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कंगारू टीम के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ के समान है ऐसे में टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लगा देगी। मेजबान टीम खेल के हर क्षेत्र में संतुलित है, वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम हर क्षेत्र में संघर्ष कर रही है।

Image courtesy: Internet

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नज़रें –

डेविड वार्नर ने पिछले सात मैचों में 148.00 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं। कप्तान फिंच के बल्ले से पिछले 10 मैचों में 243 रन निकले हैं। इब्राहिम जादरान ने पिछले 10 मैचों में 36.88 की औसत से 295 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पिछले नौ मैचों में 11 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। राशिद और मुजीब ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 12 और 14 विकेट लेकर अपना प्रभाव दिखाया है।

Image courtesy:internet

अपनी Dream 11 में लें इन खिलाड़ियों को –

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, आरोन फिंच, इब्राहिम जादरान।
ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), मोहम्मद नबी, ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, राशिद खान (उपकप्तान), मुजीब उर रहमान। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 04 नवंबर (शुक्रवार) को एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर आप लाइव देख सकते हैं।

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *