T20 World Cup : मोहम्मद नबी छोड़ चुके हैं अफगानिस्तान की कप्तानी, देखिए क्या हैं उनकी उपलब्धियां

ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है।उन्होने कहा है कि वे राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे।उनकी गिनती अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में होती है।ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशानजनक रहा है। अफगानिस्तान टीम इस विश्व कप में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।आइये आपको बताते हैं नबी से जुड़ी खास जानकारी।

Image Courtesy:Internet

‘ऐसे नतीज़े की अपेक्षा नहीं थी’ नबी ने कहा-

नबी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में हार के बाद पद छोड़ने की घोषणा की।उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा, “हमारी टी-20 विश्व कप यात्रा समाप्त हो गई, जिसके परिणाम की न हमें और न ही हमारे समर्थकों को उम्मीद थी। हम उतने ही निराश हैं जितने आप मैचों के परिणाम से हैं। पिछले एक साल से हमारी टीम की तैयारी इस स्तर तक नहीं थी।

 नबी ने आगे कहा, “मैं अपने दिल की गहराइयों से आप सभी फैंस को धन्यवाद देता हूं। जो बारिश से प्रभावित होने के बावजूद मैदान पर आए। जिन्होंने दुनिया भर में हमारा समर्थन किया। आपका प्यार वास्तव में हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम उतने ही निराश हैं जितना आप हैं। मैं एक कप्तान के रूप में पद छोड़ने की घोषणा करता हूं और अपने देश के लिए खेलना जारी रखूंगा,जब तक प्रबंधन और टीम को मेरी जरूरत होगी।

T-20 International में देखिये नबी के और रिकॉर्ड्स और आंकड़े –

37 साल के नबी अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (104) खेलने वाले खिलाड़ी हैं।वे अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन (1,686), सर्वाधिक चौके (114) और छक्के (89) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।इसके अलावा वे अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट (84) लेने वाले और सर्वाधिक ओवर (324.4) फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं।यहां तक की अपनी टीम के लिए इस फॉर्मेट में सर्वाधिक मेडन ओवर (5) भी उन्होंने ने ही फेंके हैं।

Image Courtesy:Internet

World Cup में अफगानिस्तान: बारिश और ख़राब प्रदर्शन बनी वजह –

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।टीम इस विश्व कप में दुर्भाग्यशाली भी रही। उसका दूसरा (बनाम न्यूजीलैंड) और तीसरा मैच (बनाम आयरलैंड) बारिश के चलते रद्द हो गया। जिससे उसके सारे समीकरण बिगड़ गए।तीसरे मैच में टीम को श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कांटे के मुकाबले में टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Image Courtesy:Internet

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हार के बावजूद अफगानिस्तान जीता दिल –

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/8 रन बनाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 164/7 रन ही बना सकी।हालांकि गुलबदीन (39 रन, 33 गेंद) और राशिद खान (48* रन, 23 गेंद) ने कंगारू गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया।इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण मेजबान टीम बमुश्किल मैच बचाने में कामयाब हो सकी।अफगानिस्तान ने मैच हारकर भी सबकी वाहवाही बटोरी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भी काफी किरकिरी हुई।

 

 

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *