T20 World Cup 2022 First Semifinal : Newzealand vs Pakistan सेमीफाइनल का ड्रीम इलेवन और अन्य अप्डेट्स

20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान से 09 नवंबर को होना है।बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने सुपर-12 के अपने पिछले तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। ऐसे में कीवी टीम के सामने पाकिस्तान के विजय रथ को रोकने की कड़ी चुनौती रहने वाली है।आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें।

Image Source: Internet

बिना उलटफेर किये खेल सकती है न्यूज़ीलैंड-
न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उस मैच में कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक लगाया था। मौजुदा टूर्नामेंट में ग्लेन फिलिप्स ने अच्छी बल्लेबाजी की है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में न्यूजीलैंड तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।संभावित एकादश: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

पाकिस्तान की टीम सेटिंग जानिए कैसी हो सकती है-
पाकिस्तान के कप्तान बाबर अब तक फॉर्म हासिल नहीं कर सके हैं। उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। हालांकि, मोहम्मद हारिस ने अब तक सीमित मिले मौकों पर प्रभावित किया है। वहीं शाहीन अफरीदी की लय में वापसी से टीम की चिंताएं कुछ कम हुई होंगी।संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (सकप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।

Image Source: Internet

अब तक की पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की performance-
सुपर-12 में ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी जबकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड का एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।पाकिस्तान ने ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा पाकिस्तान को भारत और जिम्बाबे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल-
विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के प्रमुख रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 18 मैचों में 116.95 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए हैं।गेंदबाजी विभाग में टिम साउथी ने 5/18 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ 28 विकेट लिए हैं।दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने कीवी टीम के खिलाफ 44.87 की औसत से रन बनाए हैं।रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 टी-20 विकेट लिए हैं।

आपके लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन-
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और मोहम्मद रिजवान।बल्लेबाज: ग्लेन फिलिप्स (उपकप्तान), केन विलियमसन, शान मसूद और बाबर आजम।ऑलराउंडर्स: शादाब खान और मिचेल सेंटनर।गेंदबाज: टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और हारिस रऊफ।पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 09 नवंबर (बुधवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

About Aman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *