Vaishali Thakkar suicide: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री पर मातम छाया है. वैशाली ठक्कर ने रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक ठक्कर ने अपने घर की छत से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्हें तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वैशाली ठक्कर के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उन्होंने कई खुलासे के साथ ये भी बताया कि एक्ट्रेस को उनका एक्स बॉयफेंड परेशान करता था।
रिपोर्ट में आई जानकारी :
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली पिछले काफी समय से तनाव में थी. इसका जिक्र उसने अपने सुसाइड नोट में किया है. नोट में ये भी कहा गया है कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें परेशान कर रहा था. जबकि उनके एक्स बॉयफ्रेंड का नाम अभी सामने नहीं आया है, वहीं पिछले साल अप्रैल में वैशाली ने फैंस को जानकारी दी थी कि उन्होंने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने रोका समारोह का वीडियो शेयर किया और अपने होने वाले पति, डॉ अभिनंदन सिंह के नाम का भी खुलासा किया था. एक्ट्रेस की सगाई के मौके पर केवल उनके करीबी ही मौजूद थे. हालांकि ठीक एक महीने बाद, वैशाली ने सभी को सूचित किया कि वो अभिनंदन के साथ शादी नहीं कर रही है. एक्ट्रेस ने अपने रोका समारोह का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से हटा दिया।
शादीशुदा व्यक्ति ने किया परेशान :
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरि नारायण मिश्र के अनुसार, वैशाली के पास से मिले सुसाइड नोट में उस शख्स का नाम लिखा है, जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है. पुलिस के अनुसार, वो शख्स इसी इलाके में रहता है, जहां वैशाली और उनका परिवार रहता है. वो एक शादीशुदा शख्स है. उस शख्स के ही परेशान करने पर वैशाली खुदकुशी करने पर मजबूर हुईं।
इन टीवी शो में आई नजर :
आपको बता दें, वैशाली ठक्कर ने ‘ससुराल सिमर का’, ‘सुपर सिस्टर्स’ ‘अमृत: सितारा’ और ‘मनमोहिनी 2’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वैशाली टक्कर का टीवी में डेब्यू स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाले ड्रामा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से किया था. उन्हें आखिरी बार टीवी शो रक्षाबंधन में कनक सिंहसाल सिंह ठाकुर की भूमिका में देखा गया था।