Vijendra Singh On Salman Khan Film : बॉक्सिंग रिंग में कमाल दिखाने के बाद भारत के जानदार बॉक्सर विजेंदर सिंह जल्द एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। विजेंदर सिंह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में अपनी एक्टिंग का पंच मारते दिखने वाले हैं। इसकी अधिकारिक पुष्टि खुद सलमान खान के एक अधिकारिक पोस्ट के द्वारा हई है। जो कि उन्होने ट्वीटर पर शेयर की हैं। सलमान खान की इस फिल्म का अधिकारिक टाइटल अनाउंसमेंट भी किया जा चुका हैं। सलमान खान ने अपनी इस फिल्म शानदार कलाकारो को मौका दिया हैं। जिनमें राघव जुआल, जस्सी गिल आदि कलाकार शामिल हैं।
ट्वीट शेयर कर किया विजेंदर की फिल्म में होने की बात –
आपको बता दें कि बीते दिन सलमान खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तश्वीर शेयर की है जिसमें राघव जुआल, जस्सी गिल, विजेंदंर सिंह और धूम3 से बाल कलाकार सिद्धार्थ निगम नजर आ रहे हैं। ये सब कल बॉक्सर विजेंदर का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। जिसके बाद सलमान खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे हमारे बॉक्सर भाई, वेलकम ऑन दि बोर्ड, ‘किसी का भाई किसी की जान’, आगे फोटो में मौजूद कलाकारों के नाम दिया गया हैं। सलमान खान की इस फिल्म का अनाउंस देखने के बाद कहा जा सकता हैं कि ये एक पावर फुल थ्रीलर फिल्म होने वाली हैं। लेकिन अभी तक कोई अन्य बात सामने नहीं आई हैं। तो इस बात की पुष्टि करें।
ट्विटर का लिंक –
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1586334470507925504?t=f7hmxZt8n20Zi2opPR6OpQ&s=19
23 अप्रैल को हो सकती है रिलीज –
सलमान खान फिल्म किसाी का भाई किसी की जान में साउथ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। जो कि ऑडियंस के लिए एक शांनदार केमिस्ट्री क्रियेट करेगी। जनकारों की माने तो सलमान खान की ये फिल्म 23 अप्रैल ईद के दिन रिलीज होगी। जिसका फैंस बेसबरी से इंतेजार कर रहे हैं।