राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज़ जोश बटलर के लिए IPL 2023 सीजन बिलकुल खराब बीता है जहाँ इस सीजन में उनका बल्ला पुरे तरीके से फ्लॉप रहा है और वो लगातार मुकाबले में जल्दी आउट होते हुए नजर आ रहे है। इस सीजन में उनके प्रदर्शन ने उनके सारे फैन्स को काफी ज्यादा निराश किया है।
इस सीजन में वो लगातार फ्लॉप हो रहे है जहाँ पिछले सीजन में उन्होंने ऑरेंज कैप जीता था लेकिन इस बार वो इसके दौड़ में भी नहीं बने हुए है। इसी कारण उनके फैन्स को भी काफी ज्यादा निराशा हुई है वही अंतिम कुछ मुकाबलों में तो उनका बल्ला बिलकुल भी नहीं चला है।
कल पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम एक काफी अहम मुकाबला खेल रही थी और ये मुकाबला जीतना काफी ज्यादा जरुरी था क्यूंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मुकाबला अच्छे अंतर से जीतना जरुरी था। हालाँकि इस मुकाबले में भी वो पुरे तरीके से फ्लॉप रहे और उनका बल्ला शांत रहा।

इस मुकाबले में वो काफी जल्दी आउट हो गए जहाँ कगिसो राबाडा ने दुसरे ही ओवर में उन्हें आउट कर दिया। इस मुकाबले में भी एक बार वो डक पर आउट हो गए है जहाँ वो चौथे गेंद पर ही वापिस पवेलियन के लिए रवाना हो गए थे। इस विकेट के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है।
जोश बटलर इस सीजन में कुल 5 बार डक पर आउट हो चुके है जहाँ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो चुका है। वो एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ बन गए है कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में 5 बार शून्य पर आउट नहीं हुआ है।
इस से पहले एक सीजन में कोई भी खिलाड़ी मात्र 4 बार ही शून्य के स्कोर पर ही आउट हुआ था। इस लिस्ट में हर्षल गिब्स, मिथुन मानस, मनीष पांडे और शिखर धवन का नाम था। ये चारो खिलाड़ी 4 बार डक पर आउट हुए थे एक सीजन में। हालाँकि बटलर एक काफी बड़े खिलाड़ी और सभी फैन्स उम्मीद करेंगे की वो वापसी करे।
CricSpirit Where The Game Starts
