भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाने वाला हैं।
इस मुकाबले के लिए सभी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि दोनों ही टीम सिर्फ आईसीसी मुकाबले में ही खेलते हुए नज़र आते है।
दोनो ही टीमों के लिए ये अहम मुकाबला होने वाला है क्योंकि आर्च राइवल का मैच हमेशासबसे ज्यादा चर्चा में होता है।
इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा चर्चा कर रहे थे और वो लम्हा आगया है।
भारतीय टीम नेशनल एंथम के दौरान:
इस मुकाबले की शरूआत से पहले दोनों ही देशो के राष्ट्रगान बजे थे जिसने सभी के दिल में देशभक्ति का भाव भर दिया था।
भारतीय राष्ट्रगान के दौरान सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा प्रोत्साहित नज़र आ रहे थे जहाँ फैन्स समेत और सपोर्ट स्टाफ भी उनका प्रोत्साहन बढ़ा रहे थे।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है क्योंकि किसी भी खिलाड़ी के लिए उनके देश के राष्ट्रगान काफी ज्यादा अहम होता है और वो लम्हा और ख़ास होता है जब ये मुकाबला अपके अर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ हो।
https://www.instagram.com/reel/DGaNkt_TrSr/?igsh=eGVtc2ZvODR2eXdqभारत लेना चाहेगी 2017 का बदला:
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी वहीं उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल का भी बदला लेना हैं। 2017 में भारत को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद अभी ही दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी में आपस में भीड़ रही है जिस कारण भारत बदला लेना चाहेगी।
CricSpirit Where The Game Starts
