India's National Anthem plays in England vs Australia
India's National Anthem plays in England vs Australia

पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान, ऑस्ट्रेलिया का बीच मैदान में उड़ा मजाक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला लाहौर के मैदान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं।

दोनो ही टीमों का सामना आईसीसी मुकाबले में काफी अहम होता है। एशेज सीरीज की राइवर्ली इन मुकाबलों में भी देखने को मिलती हैं।

इस मुकाबले के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि एक रोमांचक मुकाबला देखने की सभी लोगो को उम्मीद है।

हालांकि इस मुकाबले की शरूआत से पहले एक वाक्या सामने निकल कर आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया हैं।

पकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुक़ाबले के दौरान जब दोनों ही टीम नेशनल एंथम के लिए बाहर आई थी जिस दौरान एक काफी बड़ी गलती देखी गई है।

ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान यहां पर गलत बजता हुआ नजर आया था।

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान के दौरान भारत का नेशनल एंथम बज गया था जो थोड़े देर बाद बंद कर दिया गया था।

हालांकि कुछ ही सेकंड बाद ये नेशनल एंथम बंद कर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजा दिया गया था।

ये गलती भले ही सुधार ली गई हो लेकिन काफी लोगो ने इस गलती को होते हुए देखा गई जिस कारण इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं।

पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान

इस गलती के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर भी बयान देते हुए नज़र आ रहे है कि ये बीसीसीआई का जलवा है जहां पाकिस्तान की जमीन पॉय भी भारत का नेशनल एंथम बजाया गया है।

About CricSpirit Staff