अंबाती रायडू भारत और आईपीएल के एक काफी बड़े सुपरस्टार है जहां उन्होंने अपने इतने बड़े कैरियर में काफी बड़ा नाम बनाया है और उनके लाखो ही लोग दीवाने है।

हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 का फाइनल खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल से भी अपना रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है और वो अब आईपीएल भी नही खेलेंगे।
हालांकि उनका इंटरनेशनल कैरियर भी अच्छे तरीके से समाप्त नही हुआ था और उन्हें अचानक ही अलविदा लेना पड़ा था जिस कारण काफी ज्यादा चर्चे भी हुए थे।
विश्वकप 2019 से पहले ही लिया था सन्यास :-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रायडू ने 2018 में वापसी की थी और वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इसी कारण ऐसा साफ किया गया था कि वो विश्वकप 2019 के मिडल आर्डर का हिस्सा होंगे।
वो अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर रहे थे लेकिन उनका नाम स्क्वाड के लिए नही चुना गया था और उनके जगह सिलेक्शन कमिटी ने विजय शंकर को चुन लिया था जो काफी ज्यादा हैरान करने वाला फैसला था।

इसी कारण ज्यादा विवाद भी हुआ था और रायडू को उस विश्वकप में शंकर के चोटिल होने के बाद भी मौका नही मिला था और इसी कारण उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था।
अनिल कुंबले ने विराट कोहली और रवि शास्त्री की करी आलोचना :-
जब अम्बाती रायडू को विश्वकप के लिए नही चुना गया था उस वक़्त टीम के कप्तान विराट कोहली थे वही रवि शास्त्री टीम के हेड कोच थे और इसी कारण कुंबले ने उनके ऊपर कड़ी बोली अपनाई है।
उन्होंने बोला कि भारतीय टीम के द्वारा और कोहली के द्वारा रायडू को विश्वकप 2023 में नही लेने का फैसला काफी खराब फैसला था क्यूंकी वो काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
उन्होंने ये बताया कि ये टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर की काफी बड़ी भूल थी जिसका खामियाजा उन्हें विश्वकप में भरना पड़ा था। टीम इस विश्वकप में बस सेमीफाइनल तक ही जा पाई थी।
CricSpirit Where The Game Starts
