महेंद्र सिंह धोनी ने अगले सीजन में वापसी करने का किया वादा, लेकिन सीएसके के मालिक ने धोनी को रिटेन करने पर दिया ये अटपटा बयान

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने काफी अच्छी वापसी की है जहां चेन्नई ने पिछले साल 9वे स्थान पर समाप्त करने के बाद इस साल खिताब जीत लिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था और वो एक काफी रोमांचक मुकाबला था क्यूंकि उसका फैसला अंतिम गेंद पर जाकर हुआ था।

महेंद्र सिंह ने क्या खेला था अपना अंतिम मुकाबला :

इस सीजन की शुरुआत से ही सभी लोग ऐसी अटकलें लगा रहे थे कि ये महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम सीजन होने वाला है और इसके बाद वो रिटायरमेंट ले लेंगे।

हालांकि फाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने अपने बयान में इस बात के संकेत दिए है कि वो इस सीजन के बाद रिटायरमेंट नही लेंगे और वो कोशिश करेंगे कि वो अगले सीजन के आईपीएल खेलने के लिए आए।

काशी विश्वनाथ ने धोनी की चोट पर क्या कहा :-

इस सीजन में धोनी अपने चोट से काफी ज्यादा परेशान था क्यूंकि उन्हें लगभग हर मुकाबले में परेशान और चोटिल घुटने के साथ मैच खेलते हुए देखा गया था।

आपकी जानकारी के लिए बात दे कि उन्हें लगातार घुटने में दिक्कत थी और वो लगातार घुटने में पट्टी बांध कर रखते थे और उसी के साथ उन्होंने मुक़ाबले खेले है।

हालांकि काशी विश्वनाथ ने अभी धोनी के चोट पर अपडेट दी है, उन्होंने बताया कि धोनी डॉक्टर से मिलेंगे और वो डॉक्टर से ही इसके बारे में सलाह लेकर आगे के लिए फैसला लेंगे।

आगे के सीजन में धोनी को रिटायरमेंट लेने के लिए और उन्हें रिलीज़ करने के बारे में जब बात की गई तो काशी ने बताया कि वो अभी उस बारे में सोच ही नही रहे है।

About CricSpirit Staff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *