कुछ दिनों पहले बेड पर लेट कर गए थे मैदान के बाहर, आज 4 विकेट चटका कर कराई चेन्नई की वापसी, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की शानदार वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच चेन्नई के मैदान में अभी आईपीएल 2024 के पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

इस पहले मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले पारी में सभी फैन्स को उतार चढ़ाव से भरा हुआ मुकाबला देखने को मिला था और काफी कमाल का प्रदर्शन हुआ।

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर ने आज का मेहफिल लुटा था जहां आज के मैच में उन्होंने चेन्नई की तरफ से डेब्यू करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है।

उन्होने आज अपने डेब्यू मुकाबले में चेन्नई को पहले परेशानी से निकाला और अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 4 विकेट निकाल कर चेन्नई को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया।

ध्यान में रखने वाली ये है कि वो अभी कुछ दिन पहले चोट से परेशान थे जहां उन्हें बंगलादेश के तरफ से खेलते हुए स्ट्रेचर पर लेकर जाना पड़ा था लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने ये शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की है।

उन्हें एक समय आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा था क्यूंकि उन्होंने बांग्लादेश के तरफ से नही खेला था लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की है।

उन्होंने इस मुकाबले में न ही सिर्फ 4 विकेट चटकाए बल्कि उसके अलावा काफी कम रन दिए और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी वापसी भी करवाई थी।

आरसीबी की तरफ से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने मिलकर आरसीबी को एक अच्छे स्कोर पर पहुँचाया था।

उन्होंने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 173 रन बनाए थे जहां अनुज रावत ने 48 रन बनाए थे आदि दिनेश कार्तिक ने भी 38 रन बनाए थे।

Leave a Comment


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/technew1/cricspirit.com/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/technew1/cricspirit.com/wp-includes/functions.php on line 5427