100 करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं रविंद्र जडेजा, किसी महल से कम नही इनका 4 मंजिला घर, देखिए तस्वीरें

अगर हम क्रिकेट की बात करे, तो क्रिकेट के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हमारी जहन में आ जाते है। वैसे तो क्रिकेट का पागलपन पूरी दुनिया में है। लेकिन हमारा भारत देश एक ऐसा देश है, जहां क्रिकेट के लिए लोगो के मन प्यार फुट फूट कर भरा है। भारतीए फैंस अपनी टीम उनके खिलाड़ियों के दीवाने है। और इस तरह भारतीय टीम के एक खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी है। भारतीए टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को आईपीएल टीम सीएसके के साथ अगला सीजन खेलने का मौका मिला है। जहां सीएसके ने उन्हें 16 करोड़ रुपए में खरीदा है।

बता दे, की यह रकम धोनी की रकम से 4 करोड़ रुपए ज्यादा है। बता दे, की जडेजा दुनिया भर के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है। और इनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी अधिक है। और इसी के साथ वह दुनिया भर में मोस्ट रेस्पेक्टेड प्लेयर की उपाधि से भी नवाजे जा चुके है। और इतना ही नहीं बल्कि जडेजा ऑलराउंडर्स रैंकिंग में सबसे उपर पैदाने अपनी जगह बना चुके है। जडेजा एक काफी रेस्पेक्टेड खिलाड़ी तो है ही इसी के साथ वह अपनी जीवनशैली के लिए भी मशहूर है।

और वह दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जडेजा की कुल संपत्ति 13 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। इंडियन रुपए के हिसाब से लगभग 100 करोड़ रुपए की संपत्ति। और उनकी सैलरी और पैसे कमाने का मुख्य स्त्रोत क्रिकेट ही है। क्योंकि जडेजा इंटरनेशनल, नेशनल और आईपीएल से भी मोटी रकम कमाते है। वही दुसरी ओर बहुत से ब्रांड्स के इंडोर्मेंट्स से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते है।

अगर रिपोर्ट्स के मुताबिक बात करे, तो कुछ ही सालो में जडेजा की कुल संपत्ति में 40% बढ़ौतरी हुई है। और इसी तरह उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है। नेट वर्थ कलेक्शन को आसान शब्दों में कह सकते है। की मौजूदा संपत्ति और मौजूदा देनदारियां। अब हम आपको जडेजा की कुल संपत्ति के बारे में डिटेल में बताएंगे। Caknowladge.com के अनुसार जडेजा गुजरात के जामनगर में एक लग्जरी घर के मालिक है। और उनका 4 मंजिल का घर भी लोगो को काफी आकर्षित करता है।

वहीं उनके बंगले में बड़े दरवाजे से पुरानी फर्नीचर और झूमर एक महाराजा के ठाठ और रुतबे का अनुभव कराते है। जडेजा रॉयल नवघन के नाम से भी काफी मशहूर है। और शाही जीवन व्यतीत करते है। शहर के राजाओं और राजकुमारों के समृद्ध इतिहास की जीवंतता बाहरी जगहों पर नहीं रुकती है, यह जडेजा के घर के अंदरूनी हिस्सों में भी है।

जडेजा के पास आलीशान बंगले के अलावा एक खुद का फार्म हाउस भी है। जो इनके इंस्टाग्राम पर एक पसंदीदा लोकप्रिय स्थान है। मिस्टर जड्डू का फार्म हाउस। और इन्हे घुड़सवारी का भी बहुत शौक है। और उनके फार्म हाउस में जडेजा को अक्सर इनके घोड़ों के साथ देखा गया है। हालाकि इस बीच अगर जडेजा के कार कलेक्शन की बात करे, उनके पास दुनिया की कुछ बहुत लग्जरी कारें शामिल है। उनके कार ब्रांड्स में एक काले रंग की हुंडई एक्सेंट और एक सफेद ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और हायाबुसा बाइक शामिल हैं। किसी भी एथलीट की बहुत सारी कमाई जीत उसके प्रदर्शन और फैन फॉलोइंग पर निर्भर करती है।

रविंद्र जडेजा भारत और अन्य देशों में सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कई रियल एस्टेट संपत्तियों में भी निवेश किया हुआ है। इस प्रकार, हम अनुमान लगा सकते हैं कि आगामी वर्षों में उनकी कुल संपत्ति में और इजाफा होगा।

रविंद्र जडेजा की नेट वर्थ (2021): 13 मिलियन अमेरिकी डॉलरमासिक आय और वेतन: 1.2 करोड़ रुपए से ज्यादासालाना आय: 16 करोड़ रुपए से ज्यादारविंद्र जडेजा की आईपीएल सैलरीसाल टीम सैलरी (रुपए में)2022 (रिटेन) चेन्नई सुपर किंग्स 160,000,000

2021 चेन्नई सुपर किंग्स 70,000,000

2020 (रिटेन) चेन्नई सुपर किंग्स 70,000,000

2019 (रिटेन) चेन्नई सुपर किंग्स 70,000,000

2018 चेन्नई सुपर किंग्स 70,000,000

2017 गुजरात लायंस 95,000,000

2016 गुजरात लायंस 55,000,000

2015 चेन्नई सुपर किंग्स 55,000,000

2014 चेन्नई सुपर किंग्स 55,000,000

2013 चेन्नई सुपर किंग्स 92,000,000

2012 चेन्नई सुपर किंग्स 92,000,000

2011 कोच्चि टस्कर्स केरल 43,700,000

2009 राजस्थान रॉयल्स 1,200,000

2008 राजस्थान रॉयल्स 1,200,000

कुल — 930,100,000 अब जडेजा के निजी जीवन के बारे में बताए, तो इनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। जडेजा का बचपन काफी उतार चढ़ाव के साथ बीता। जडेजा के पिता बतौर सुरक्षा गार्ड कम करते थे। और मां एक नर्स थी।

जडेजा के इतने सफल होने के पीछे उनके परिवार कई मुश्किलों से गुजरा है। और इसके चलते उन्हें भारतीय टीम का स्टार ऑलराउंडर बनने में काफी समय लग गया। जडेजा की पिता की बात करे, तो उनके पिता उन्हे सेना में भेजना चाहते थे। और वहीं दूसरी तरफ उनकी मां पहले से उन क्रिकेटर के रूप में देखना चाहती थी।

और फिर जडेजा ने अपने मां की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की। और फिर एक दिन दुनिया के सामने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में सामने आए। लेकिन जडेजा के ऊपर उस समय दुखो का पहाड़ टूटा जब उनकी मां उन्हे भारतीय टीम की जर्सी पहने बिना देखे ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। दरअसल साल 2005 में एक दुर्घटना के चलते उनकी मृत्यु हो गई थी। और जडेजा की मां की मृत्यु का जडेजा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा।

और एक समय जडेजा ने क्रिकेट से दूरी बनाने का मन बना लिया था। हालाकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। और जडेजा ने साल 2016 में शादी की। उनकी शादी रीवा सोलंकी से हुई। फिलहाल जडेजा की एक बेटी है।

जिनका नाम निध्याना है। फिलहाल रीवा सोलंकी राजनीति संभाल रही है। उन्होंने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी हासिल कर ली है। और इसी के साथ अब रीवा समाज सेवा से जुड़े बहुत से करती है।

बता दे, की जडेजा ने 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। और उसी के दो दिन बाद ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच में टी20 कैप भी मिल गई थी। और वहीं 13 दिसंबर 2012 को जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया।

दोस्तो ये थे जडेजा के बारे कुछ जानकारी। और अब जडेजा लगातार मैचों में अपनी शिरकत देते है, फिलहाल वो भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दुसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल है।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *