IPL मैच के दौरान इन दो खिलाड़ियो में हुआ झगड़ा, पहले निकाला ग़ुस्सा, फिर बाद में माँगी माफ़ी। देखे वायरल विडियो

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए ये IPL सीजन अभी तक काफी उतार चड़ाव से भरा रहा है जहाँ इस सीजन में उन्होंने काफी मुकाबले जीते है और अच्छे अंतर से जीते है वही इसी के साथ उन्होंने काफी बड़ी हारो का भी सामना किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो अभी अंक तालिका में 5वे स्थान पर है।

IPL




उनका कल के मुकाबले में IPL टेबल टोपर राजस्थान रॉयल्स से सामना हुआ था जहाँ इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपने घरेलु मैदान पर एक काफी बड़ी और अहम जीत दर्ज की जिसकी उन्हें काफी ज्यादा जरुरत थी। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को कल के मुकाबले में 7 रनों से मात दी है।



वही इस मैच में आरसीबी के तरफ से गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैच अंत में जाकर करीब हो ही गया था। इस मैच का विडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहाँ इस विडियो में मोहम्मद सिराज ने अपने ही साथी खिलाड़ी महिपाल लोम्रोर पर गुस्सा दिखाया था। वो फिल्ड में इतने अच्छे नहीं थे जिस कारण उस वक़्त सिराज काफी नाराज़ नज़र आये थे।



वही मैच के बाद आरसीबी की टीम ने एक विडियो जारी किया है और इस विडियो में मोहम्माद सिराज  और महिपाल लोम्रोर दोनों ही मौजूद है। इस विडियो में मोहम्मद सिराज ने बोला की उन्होंने पहले ही माफ़ी मांग ली है की वो 2 बार नाराज़ हो गए है वही महिपाल ने ये जवाब दिया की क “कोई बात नहीं बड़े-बड़े मुकाबलों में ऐसा हुआ करता है” और उन्हें बुरा नहीं लगा है।



इस मैच में सिराज एक प्रदर्शन एक बारे में बात की जाए तो एक बार और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ कल के मुकाबले में उन्होंने  4 ओवर में मात्र 39 रन देकर 1 विकेट निकाला था और ख़ास करके डेथ ओवर में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। वो इस सीजन में काफी अच्छे फॉर्म में है।

About CricSpirit Staff