वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा को मिला मौक़ा, विराट कोहली की हुई छुट्टी! जाने पूरी टीम.

IPL 2023 के समापन के बाद अब सभी का ध्यान वापिस से इंटरनेशनल क्रिकेट पर आ रहा है। भारतीय टीम अब इंग्लैंड के लिए रवाना हो गयी और उन्हें वहा पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दुसरे सीजन का फाइनल खेलना है। दोनों ही टीमो के लिए ये मुकाबला काफी अहम था।

हलांकि आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। ये सीरीज की अभी तक कोई पक्की तारीख नही आई है लेकिन ये सीरीज एशिया कप के बाद और विश्वकप के पहले होने वाली है। भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है क्यूंकि भारत विश्वकप से पहले सारी चीजे सही करने का प्रयास करेगी।

युवा खिलाडियों को मिलेगा मौक़ा :

इस सीरीज में सूत्रों की मानी जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाडियों को भारतीय टीम इस सीरीज में मौक़ा दे सकती है। जो-जो खिलाड़ी आईपीएल में काफी अच्छे फॉर्म में थे उन्हें बीसीसीआई इस सीरीज में मौका दे सकती है। इस लिस्ट में काफी सारे युवा खिलाडियों के नाम है।

बीसीसीआई इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ी को मौक़ा दे सकती है क्यूंकि उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में एक शतक की मदद से अपने 14 पारी में 625 रन बनाए थे। इसी कारण टीम इन्हें इस मुकाबले में मौका दे सकती है।

वही  ये भी माना जा रहा है की लोअर आर्डर बल्लेबाज़ रिंकू सिंह जिन्होंने इस सीजन में काफी मुकाबलों में शानदार फिनिश किया था। गुजरात के खिलाफ उनके अंतिम 5 गेंदों में 5 छक्के मार कर कोलकाता को वो मुकाबला जीता दिया था। इस सीजन में उन्होंने 474 रन बनाये है। वही तिलक वर्मा ने भी मुंबई की तरफ से अच्छी बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने भी 343 रन बनाए है।

विराट कोहली को मिलेगा आराम :

इस सीरीज में सूत्रों के अनुसार विराट कोहली को आराम मिल सकता है  क्यूंकि उन्हें आईपीएल के दौरान चोट लगी थी और इसी कारण बीसीसीआई उन्हे विश्वकप से पहले आराम देना चाहेगी ताकि वो फ्रेश रहा करे।

ये हो सकती है पंद्रह सदस्यीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Leave a Comment


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/technew1/cricspirit.com/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/technew1/cricspirit.com/wp-includes/functions.php on line 5427