BCCI इस दिग्गज खिलाड़ी को बना सकती है नया चीफ सिलेक्टर, जो करेगा टीम में ये बड़े बदलाव।

भारतीय क्रिकेट में काफी ज्यादा विवाद भी होते रहते है जहां काफी सारे विवाद पिछले समय मे सुनने को मिले है। चाहे वो कोहली-कुंबले का विवाद हो या गांगुली-कोहली का विवाद हो।

वही अभी हाल ही में इस मे एक और चीज जुड़ी थी जब भारत के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन किया था और उन्होंने काफी सारे खुलासे किए है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अपने बयान में कोहली और गांगुली से लेकर और भी भारतीय टीम के खुलासे किए थे जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगा मौका :-

चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से ही चीफ सिलेक्टर का पद खाली और ये सवाल सामना आ रहा है कि कौनसा खिलाड़ी या एक्सपर्ट इस पद को भरेंगे।

वही इसी बीच विरेन्द्र सहवाग का नाम उभर कर आमने आ रहा है जहां खबरों के अनुसार वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के अगले चीफ सिलेक्टर होने वाले है।

वीरेंद्र सहवाग के लगभग अभी साथी खीलडी कुछ न कुछ क्रिकेट में कोच के पद पर बने हुए है जैसे कि सचिन मुम्बई के मेंटर है, गंभीर भी लुकनऊ के मेंटर है वही आशीष नेहरा गुजरात की टीम के हेड कोच है।

ये बड़े बादलाब होंगे टीम में :-

वीरेंद्र सहवाग के हेड कोच बनने के बाद टीम में काफी बड़े बादलाब होने वाले है जहां उन्होंने पहले काफी बारी ही चीफ सिलेक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी।

वही उन्होने काई बताया है कि अगर वो चीफ सिलेक्टर बनते है तो वो टीम में काफी सारे युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे जैसे कि यशस्वी जैसवाल और रिंकू सिंह।

Leave a Comment


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/technew1/cricspirit.com/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/technew1/cricspirit.com/wp-includes/functions.php on line 5464