शुभमन गिल ने कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के सभी फैन्स और टीम का दिल तोड़ा है जहां उन्होंने कल अकेले ही दम पर गुजरात टाइटन्स को मुकाबला जीता दिया था।
अरसीबी को इस सीजन के प्लेऑफ में जाने के लिए इस अंतिम मुक़ाबले को जीतना काफी ज्यादा जरूरी था लेकिन ऐसा नही हो पाया था। इस सीजन में अरसीबी का प्रदर्शन काफी अच्छा था।

कल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने पहले बलेबाज़ी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने काफी आसानी से ये मुकाबला जीत लिया है।
गुजरात टाइटन्स के तरफ से इस मुक़ाबले में शुभमन गिल ने काफी अच्छी बलेबाज़ी की थी जहां उन्होंने अकेले ही दम पर इस मुकाबले को जीता दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुभमन गिल ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा है और इस मुकबले मे उन्होंने 52 गेंदो में शतक जड़ा है।
हालांकि उनके इस शतक के बाद उनकी अभी तारीफ तो हो ही रही गई लेकिन अरसीबी के फैंस उनकी काफी ज्यादा आलोचना कर रहे है और उन्हें गालियां भी दे रहे है।
इसी के साथ-साथ शुभमन गिल की बहन को भी काफी ज्यादा धमकी मिल रही है जहां उन्हें उनके एकाउंट पर भी रेप की धमकी मिल रही है। ये काफी शर्मनाक मामला है।
Shame on the fans of #RCB they're abusing sister of shubman as he played good cricket. That's the reason haarcb can never qualify. So cheap fanbase.😔 #RCBvsGT #ViratKohli𓃵 #ShubmanGill pic.twitter.com/iQoZQGpUBd
— Jatin Swaraj (@JatinSwaraj5) May 22, 2023
Shubman Gill is getting death threats from some fans on social media his sister is getting abused but no media or big accounts like @cricketaakash is covering it like they did for Arshdeep and Shami. Is it just because it doesn't suit their agenda or they're fearing someone?
— Muffadal Vohra (@dtsaae) May 22, 2023
@ShubmanGill you should file police complaint against this guy as he made public details of your sister .he should be arrested @RCBTweets do you support such guys..
— AY (@JYDSJ1) May 22, 2023
Dear @DelhiPolice Kindly take this as my official complaint against this person who is threatening Shubman Gill and his sister with dire consequences.@Cyberdost @shashank_ssj @nbramllb kindly take the initiative and book this person. pic.twitter.com/rMTQYXZKnS
— Hindu Spaces (@SpacesHindu) May 21, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मामले के बाद सभी लोग ट्वीटर के जरिये ऐसे कमेंट पास कर रहे है और काफी लोग इसका विरोध भी कर रहे है क्यूंकि ये काफी खराब हरकत है।
शुभमन गिल की पारी इतनी कमाल की थी जहां कल के मुकाबले में उन्होंने काफी सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है क्यूंकि वो चौथे खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा है वही इसी के साथ 23 वर्ष की उम्र में उन्होंने 2 शतक मार दिए है और ये भी किसी युवा ख़िलाड़ी के लिए रिकॉर्ड है।