IPL 2023: जम्मू के इस 23 साल के बल्लेबाज़ के क़हर ने बिगड़ा रोहित शर्मा का खेल। खेली धमाकेदार पारी।

IPL 2023 के इस सीजन ने हमे काफी सारे उभरते हुए सितारे दिए है जहाँ इस सीजन में काफी सारे युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आए है। इसी क्रम में आज लीग स्टेज के अंतिम दिन में हमे एक और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिला है जोकि जम्मू-कश्मीर से आता है।



सनराइजरर्स हैदराबाद का 23 साल के युवा बल्लेबाज़ विवरांत शर्मा ने आज काफी अच्छी शुरुआत की है जहाँ इस मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर दज्जिया उड़ाई है। उन्होंने आज अपने डेब्यू मुकाबले में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने सभी को इम्प्रेस कर दिया है।




इस मुकाबले में उन्होंने मयंक अगरवाल के साथ ओपन करते हुए काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने बहुत बढ़िया बल्लेबाज़ी की और आउट होने से पहले उन्होंने 47 गेंदों में 69 रन बना दिए थे जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के द्वारा आईपीएल में डेब्यू करते हुए सर्वाधिक स्कोर है।

IPL 2023



उनकी इस पारी के कारण सनराइजरर्स हैदराबाद की टिम को काफी अच्छी शुरुआत मिली और उन्होंने मयंक अगरवाल के साथ इस सीजन में हैदराबाद की तरफ से पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़े। उन दोनों की ताबड़तोड़ शुरुआत के कारण ही हैदराबाद की टीम अपने 20 ओवर में 5 विकेट कर 200 रन बना पाई है।



इस सीजन में सनराइजरर्स हैदराबाद की टीम ने अपने फैन्स को काफी ज्यादा निराश किया है और वो पुरे सीजन मे ही अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए। इस सीजन की शुरुआत  से ही वो अपनी सलामी जोड़ी ढूंड रहे थे लेकिन ऐसा लगता है की अंतिम मुकाबले में जाकर उन्हें सलामी जोड़ी मिली है।



विवरांत शर्मा के कैरियर के बारे में बात की जाए तो वो जम्मू-कश्मीर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेला करते है जहाँ अभी तक उन्होंने 7 फर्स्ट-क्लास मैच खेले है और इन 7 मुकाबलों में उन्होंने 264 रन बनाए है। 14 लिस्ट ए मुकाबले में उनके नाम 519 रन है जहाँ इसके साथ उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक भी है।

About CricSpirit Staff

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *